Home छत्तीसगढ़ सुन्दरकांड पाठ द्वारा महोत्सव का महत्वपूर्ण सोपान,विधायक की उपस्थिति मे हुआ आयोजन...

सुन्दरकांड पाठ द्वारा महोत्सव का महत्वपूर्ण सोपान,विधायक की उपस्थिति मे हुआ आयोजन अनुष्ठान

0

 

 

RO NO - 12784/135  

सरयू साहित्य परिषद द्वारा यज्ञशाला मे संगीतमय सुन्दरकांड पाठ

___________________________

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भगवान के गृह प्रवेश का उत्सव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व अनुष्ठानों का दौर जारी है,इसी कड़ी मे जहां 14जनवरी को मंदिर तीर्थों मे स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय यज्ञशाला परिसर मे स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया था,वहीं अनुष्ठान सोपान की अगली कड़ी भव्य संगीतमय सुन्दरकांड आयोजन के रुप मे नजर आयी।

___________________________

पूजन अर्चन से शुभारंभ

___________________________

आयोजन का शुभारंभ हनुमान लला के पूजन अर्चन से हुआ जिसके तहत रज्जन महाराज एवं पं दिनेश शर्मा के सानिध्य मे विधायक इन्द्र साव यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान दिवाकर मिश्रा जीत नारायण साव सहित परिषद के पदाधिकारीगण जिनमें गौरीशंकर शर्मा मुकेश शर्मा सहित उपस्थित जनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान का पूजन अर्चन किया गया,उसके उपरांत स्वागत की कड़ी मे परिषद के वरिष्ठ सदस्य लखन शर्मा द्वारा दुपट्टा भेंट कर एवं मुकेश शर्मा गौरीशंकर शर्मा द्वारा सरयू जागरण पत्रिका अर्पित कर नव निर्वाचित विधायक का अभिनंदन किया गया। उसके उपरांत परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर जी शर्मा द्वारा परिषद के कार्यों की रुपरेखा रखी गयी।

___________________________

विधायक ने दी शुभकामनाएं

___________________________

संबोधन की कड़ी मे उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गयी तथा परिषद द्वारा निरंतर किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की उनके द्वारा सराहना की गयी,तथा उन्होने कहा कि परिषद द्वारा समय समय पर आयोजित विविध रचनात्मक आयोजन समाज को रचनात्मकता का संदेश की नहीं दे रहे वरन सभी को एकसूत्र मे पिरोने का अहम कार्य भी कर रहें है।

___________________________

संगीतमय सुन्दरकांड का शुभारंभ

__________________________

पूजन अर्चन स्वागत अभिनंदन उदबोधन की कड़ी संपन्न होने के उपरांत संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ, तथा ज्योति पाण्डेय प्रभा ध्रुव ललित सिंह ठाकुर के सुमधुर गायन एवं वादन मे संगीतमय सुन्दरकांड की अविरल धारा बही, हनुमान चालीसा के पठन एवं महाआरती प्रसादी वितरण के पश्चात आयोजन का समापन हुआ,आयोजन को सफल बनाने मे सरोज अग्रवाल,सरितारानी शर्मा,माण्डवी साहू,जितेन्द्र गौरहा, नवनीत शर्मा,आदि का अहम योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here