Home Blog जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज गुरुकुल स्कूल भाटापारा एवं ग्राम कौशलपुर (कोलिहा)...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज गुरुकुल स्कूल भाटापारा एवं ग्राम कौशलपुर (कोलिहा) में शास. ग.अ.स्ना.महाविद्यालय भाटापारा के एनएसएस शिविर में आयोजित किया गया नवीन कानून एवं सायबर फ्राड संबंधी जागरूकता कार्यक्रम

0

District Balodabazar-Bhatapara Police today administered in Gurukul School Bhatapara and village Kaushalpur (Koliha). Awareness program related to new laws and cyber fraud was organized in the NSS camp of G.A.S. College, Bhatapara.

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भारत सरकार द्वारा तीन नवीन कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 अधिसूचित किया गया है। निकट भविष्य में उक्त कानून लागू किया जाना प्रस्तावित है, जिसे ध्यान में रखते हुए नवीन कानून के संबंध में आमजनों विशेष कर महिलाओं/बालिकाओं को इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही आज के आधुनिक काल में छात्राओं एवं महिलाओं को साइबर फ्रॉड एवं सोशल मीडिया से संबंधित समस्त तथ्यों के संबंध में जानकारी होना भी अत्यंत आवश्यक है। तत्संबंध में पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार महिला विद्यालय/महाविद्यालय में नए कानून में महिला अपराधों के संबंध में परिवर्तित धाराओं एवं कार्यवाही के संबंध में महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.01.2024 को गुरुकुल स्कूल भाटापारा एवं शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा का ग्राम कौशलपुर (कोलिहा) में NSS शिविर में नवीन प्रस्तावित कानून एवं साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

RO NO - 12945/101

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग, सुश्री सुशंता लकड़ा, परि. उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण, निरीक्षक सी. तिर्की प्रभारी अजाक, निरीक्षक योगिता खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर एवं महिला प्रधान आरक्षक मंजू साहू की पुलिस टीम द्वारा गुरुकुल स्कूल एवं NSS शिविर में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्राओं को नवीन कानून एवं महिला सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियमों, महिला अधिकार, सोशल मीडिया का सही उपयोग, साइबर फ्रॉड आदि के संबंध में भी जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्रायें, महिला पुलिस अधिकारियों को अपने पास पाकर बहुत खुश हुई एवं उनमें से NSS कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की कई छात्राओं ने महिला अधिकारों, अपराध अनुसंधान एवं आजकल युवाओं द्वारा किये जा रहे सोशल मीडिया के दुरुपयोग संबंधी विभिन्न शिकायतों/अपराधों के संबंध में खुलकर चर्चा किया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्राओं के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देकर, विशेष रूप से साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधी जानकारी बहुत ही सरलता पूर्वक बताया गया। साथ ही महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर गाइडेंस के रूप में समुचित सलाह दिया गया। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित उक्त नवीन कानून के संबंध में जिले के विद्यालय एवं महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here