Home Blog Air India की सुरक्षा सुरक्षा संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर डीजीसीए...

Air India की सुरक्षा सुरक्षा संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर डीजीसीए ने लगाया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना

0

DGCA imposes fine of Rs 1.10 crore on Air India for violation of safety norms

एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कुछ लंबे रूट्स पर चलने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर Air India पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बुधवार को जारी एक रिलीज के मुताबिक, DGCA ने एक एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद एक डीटेल्ड जांच की. इस जांच में कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों में Air India द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

Ro No- 13028/187

डीजीसीए बयान के अनुसार, नियामक ने एक एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद विस्तृत जांच की. इसमें कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. डीजीसीए ने कहा कि चूंकि जांच में प्रथम दृष्टया एयरलाइन द्वारा गैर-अनुपालन का पता चला है. लिहाजा एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सुरक्षा रिपोर्ट एयर इंडिया द्वारा संचालित पट्टे पर दिए गए विमानों से संबंधित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here