IAS told that during the story of Bageshwar Maharaj, the young man reached the stage and started bullying in the pandal.
खुद को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताकर श्रीराम कथा बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम में वालंटियर बनकर सेवा करने एक युवक पहुंचा था. इसके बाद वह वहां आईएएस की धौंस दिखाने लगा. इस बात का जब पता चला तो इसकी जांच करवाई गई. जांच में पता चला कि वह फर्जी आईएएस बनकर आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रीराम कथा का आयोजन 22 से 27 तक आयोजित है। आयोजन दौरान 23 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे एक युवक बसंत के पास आयोजन स्थल पर आया। जिसने अपना नाम मंजूनाथ आर. बताते हुये स्वयं का परिचय प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी के रूप में दिया।
24 जनवरी को जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही थी, इसी दौरान मंजूनाथ आर मंच पर पहुंचा और महाराज से मिलने की जिद करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे रोका तो वो उनसे बहस करने लगा। इस दौरान आयोजकों को उसके कृत्य पर संदेह हुआ। युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वो IAS अफसर नहीं है, महाराज से मिलने की वजह से उसने ऐसा किया।
पूछताछ के बाद आरोपी सभा स्थल से भाग निकला। घटना के संबंध में 25 जनवरी को आयोजक ने इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।