Home Blog पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हुए हैं श्रीराम और बजरंग बली के दर्शन,बोले...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हुए हैं श्रीराम और बजरंग बली के दर्शन,बोले वाई-फाई की कसम खाकर कहते हैं कि आई डिवाइन………….

0

Pandit Dhirendra Shastri has had darshan of Shri Ram and Bajrang Bali, says that he swears on Wi-Fi that I am divine…

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री का रायपुर के स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ परिसर में हनुमंत कथा चल रही है। कथा से पहले के सवाल – ‘लोग आपको डिवाइन ऑफ पॉवर कहते हैं,(‘I divine of power Bageshwar sarkar) क्या आपको भगवान श्रीराम या हनुमान जी के दर्शन हुए हैं? जवाब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है। हम भारत की मीडिया के सामने और पूरी दुनिया के सामने हनुमान जी के बल पर और उनके प्रभाव पर माला और अपने ऑफ पॉवर, नो प्रॉब्लम।

Ro.No - 13129/147

उन्होंने कहा कि हमारे पास भगवान हनुमान जी की कृपा है और भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति के पास है। हमने उसको जाना है, हमने गुरु कृपा पाई है। चैलेंज देते हुए कहा तुम हमारा सामना करो हम तुम्हारी पेंट गीली न कर दे तो कहना। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में सत्ता का प्रेमी नहीं, सेवा का प्रेमी होना चाहिए।

अध्यात्मिक चमत्कार पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि पानी फेंकना क्या चमत्कार नहीं है। अल्लाहू अकबर क्या चमत्कार नहीं है,  चादर चढ़ाना क्या चमत्कार नहीं है, तो फिर हम दिव्य दरबार या हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है? सनातन धर्म के प्रचार और हिंदू कैसे जागृत हो के सवाल पर कहा कि प्रतिदिन एकता की शपथ खिलवाएं, तो निश्चित रूप से हिंदू इसी तरह जागृत होते रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here