Home छत्तीसगढ़ दूसरों से नहीं, खुद से करनी चाहिए बच्चों को प्रतिस्पर्धा, परीक्षा पे...

दूसरों से नहीं, खुद से करनी चाहिए बच्चों को प्रतिस्पर्धा, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें

0

 

*’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 07 वें संस्करण,सीधा प्रसारण में उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा हुए शामिल*

Ro No- 13028/187

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- नगर के आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्रों से संवाद कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने सुना..

छात्रों को भारत के भविष्य का आकार देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है. इस दौरान पीएम ने बच्चों, पेरेंट्स और शिक्षकों को नसीहत दी.

*खुद मेरे लिए परीक्षा की तरह है ये कार्यक्रम: पीएम मोदी*

छात्रों को भारत के भविष्य को आकार देने वाला बताते हुए मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है. परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ अपने संपर्क कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में उन्होंने कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक नवाचारी हो गए हैं. मोदी ने कहा, ‘‘हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ अपने आउटरीच कार्यक्रम के सातवें एपिसोड में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक इनोवेटिव हो गए हैं।

*उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा* ने कार्यक्रम के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार परीक्षा के संबंध में बच्चों को समझाया वह उनके जीवन के अनुभवों को दर्शाता है। निश्चित ही न सिर्फ छात्र बल्कि अन्य श्रोता भी उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखेंगे एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करेंगे।

शिवरतन शर्मा ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों के शंकाओं का समाधान किया और छात्रों को जीवन की किसी भी परीक्षा में संयम, नियम और अनुशासन की महत्ता को समझाया। साथ ही भविष्य निर्माता सभी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी जिला महामंत्री, सुनील यदु जिलाध्यक्ष भाजयूमो, आशिष जायसवाल, योगेश अंनत महामंत्री भाजपा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम जी पाल, जाहिर अब्बास, प्राचार्य केशव देवांगन, सतीश साहू महामंत्री भाजयूमो,अभिषेक दास, लुकु साहू, देवेंद्र साहू, राजा कामनानी, धनेश माधवानी, प्रकाश ठाकुर, मोहम्मद हारून, , तेजराम साहू, मुकेश देवांगन सहित संस्था के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here