Physical testing of all school buses by Transport Department on 04 February
महासमुंद 30 जनवरी 2024
परिवहन विभाग द्वारा समस्त स्कूलों में संचालित बसों का भौतिक निरीक्षण हेतु 04 फरवरी 2024 को शिविर का आयोजन किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। तहसील पिथौरा अंतर्गत संचालित स्कूल बसों का सेंट फ्रांसिस स्कूल पिथौरा में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। इसी तरह बसना अंतर्गत प्रतिभा पब्लिक स्कूल बसना में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं सरायपाली तहसील अंतर्गत प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली में दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक बसों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में सभी स्कूल वाहन एवं वाहन चालक/परिचालक से संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा है।
Ro.No - 13207/134
