Home छत्तीसगढ़ अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मुखर क्यों रहे..?...

अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मुखर क्यों रहे..? पायलट बताए:- उमेश अग्रवाल

0

 

ईडी के छापे या नोटिस 96 फीसदी गैर भाजपाईयों के बयान पर भाजपा अध्यक्ष उमेश की प्रतिक्रिया

RO NO - 12784/135  

रायगढ़:- ईडी के छापे या नोटिस 96 फीसदी गैर भाजपाईयों पर किए जाने संबंधी कांग्रेस प्रभारी पायलट के बयान पर भाजपा अध्यक्ष उमेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सचिन पायलट ई डी की कार्यवाही की भेदभाव वाली बताने के पहले स्पष्ट करे कि राजस्थान में अपनी ही गहलोत सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोलने की आवश्कता क्यों पड़ी? अपनी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के मामले में उन्हें धरने में क्यों बैठना पड़ा आखिर किस मुंह से वे ई डी की कार्यवाही को संदेही बता रहे है। विदित हो कि कांग्रेस प्रभारी पायलट राहुल गांधी के भारत जोड़ों न्याय यात्रा के सिलसिले में रायगढ़ पहुंचे और मीडिया को दिए इस बयान पर भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा अपनी ही सरकार को भ्रष्ट बताने वाले पायलट किस आधार कर ई डी कार्यवाही को भेदभाव वाली बता रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा कांग्रेस छग में हार से बौखला गई है और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल द्वारा भारत जोड़ने के नाम पर निकाली गई यात्रा प्लाफ शो साबित होगी। खेल और पढ़ाई में सबसे अधिक मेहनत करने वालो को सबसे अधिक नंबर मिलते है उसी तरह राजनीति में अधिक मेहनत करने वाले जन आकांक्षाओं में खरा उतरने वाले चुनाव जीतते है और भ्रष्ट नेताओ को जनता सत्ता से बाहर करती है। लंबे समय तक सत्ता सुख भोगने की आदि रही कांग्रेस जन हित के कामों की बजाय घोटाले करने में व्यस्त रही प्रदेश की भूपेश सरकार ने पांच सालो में घोटालों का कीर्तिमान रचा। प्रदेश की जनता ने कोयला घोटाला शराब घोटाला पीएससी घोटाला डी एफ एम घोटाला,गौठान घोटाला सहित सहित दर्जनों घोटालो एवम भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर भूपेश सरकार की विदाई की है। जांच एजेंसी ने कोयला घोटाला ने दर्जन भर सचिव कलेक्टर जैसे जिन वरिष्ठ अधिकारियों को जेल में दाखिल किया उन्हे एक साल से कोर्ट से भी राहत नही मिल पाई। सचिन पायलट स्पष्ट करे उन्हे देश की न्याय पालिका पर विश्वास है या नही। जांच एजेंसी ई डी एक साल से प्रदेश सरकार की जांच एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो से भ्रष्टाचार में शामिल लोगो पर कार्यवाही का आग्रह करती रही। लेकिन भूपेश सरकार कोयला घोटाला लिकर घोटाला महादेव सट्टा में शामिल नेताओ को बचाने में लगी रही। कांग्रेस सरकार के दौरान जेल से ही मंत्रालय चलाने के पुख्ता सबूत पेश किए गए लेकिन भूपेश सरकार कार्यवाही की बजाय आरोपियों को बचाती रही अंततः भाजपा की सरकार आते ही सौ से अधिकारी नेताओ पर ए सीबी ने मामला पंजीबद्ध कर लिया। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा सचिन पायलट जी आप जिस पार्टी के प्रदेश प्रभारी है उस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवम पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड में करोड़ों रुपयों घोटाले के मामले में जमानत पर बाहर है। यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टचारियो पर कार्यवाही करने वाले विधेयक को फाड़ने वाले राहुल गांधी भी बताए कि वे भ्रष्टाचार करने वालो के साथ खड़े क्यों नजर आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here