Home Blog 14 साल की उम्र में Bhumi Pednekar के साथ हुई थी छेड़छाड़,झेला...

14 साल की उम्र में Bhumi Pednekar के साथ हुई थी छेड़छाड़,झेला यौन शोषण का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा- ‘किसी ने पीछे से……….’,

0

Bhumi Pednekar was molested at the age of 14, suffered the pain of sexual abuse, the actress expressed her pain, said- ‘Someone did… from behind’,

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने शो भाभी और कलश में लीड रोल प्ले किया था. फिर उन्होंने शो मेरी आशिकी तुम से ही और खूब लड़ी मर्दानी…झांसी वाली रानी से वापसी की. उन्होंने शो देवों के देव…महादेव, एक था राजा एक थी रानी जैसे शोज भी किए हैं. झनक में जर्नी शुरू करने से पहले वो शो परिणीति और सिंदूर की कीमत में भी नजर आ चुकी हैं. इस मूवी का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया और फिल्म भी जल्द ओटीटी पर आने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस जमकर मूवी का प्रमोशन कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में बात की है।

RO NO - 12784/135  

सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द
भूमि ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे आज भी वह दिन बहुत अच्छे से याद है जब मैं बांद्रा के एक मेला में गई थी. मैं उस समय बहुत छोटी थी. शायद मैं 14 साल की थी. मैं अपने परिवार के साथ इस मेले में घूमने गई हुई थी. मैं चल रही थी और मेरे बैक पर कोई बार-बार चुटकी काट रहा था. कोई मुझे लगातार गलत तरीके से टच कर रहा था. मुझे समझ आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था. उस वक्त मेरे साथ बिल्डिंग के और भी बच्चे थे.’

घटना थी बेहद ट्रॉमा जैसी ,कहा- ‘ऐसी चीजों को आपका शरीर याद रखता है’
भूमि ने बोला कि मुझे अब भी याद है कि कैसा महसूस कर रही थी. मुझे चुटकी काटना याद है एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘उस समय तो मैंने किसी से कुछ भी नहीं कहा क्योंकि इस घटना के बाद मैं सदमे में थी. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या. लेकिन मुझ आज भी याद है जिस तरीके वह शख्स मेरे बॉडी को टच कर रहा था. ऐसी चीजों को आपका शरीर याद रखता है. ये एक ऐसा ट्रॉमा होता है, जिससे आप कभी उबर नहीं सकते.’

जल्द आ रही है भक्षक
आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर जल्द ही भक्षक में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ये फिल्म 9 फरवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में संजय मिश्रा अहम रोल में नजर आएंगे।घटना थी बेहद ट्रॉमा जैसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here