Home छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से भाटापारा विधानसभा में करोडो की लागत से...

शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से भाटापारा विधानसभा में करोडो की लागत से होंगे विकास कार्य

0

शिवरतन शर्मा की सक्रियता से बजट में मिला करोड़ो के विकास कार्य की स्वीकृति
प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण व छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है-शिवरतन शर्मा

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ वर्ष 2024-25 के बजट में भाटापारा विधानसभा में विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई..
विदित हो कि छत्तीसगढ़ का 2024-2025 का बजट 09 फरवरी को विधानसभा में वित्तमंत्री ओ पी चौधरी के द्वारा प्रस्तुत किया गया..जिसमे भाटापारा विधानसभा में शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पर सेमरिया अमलीडीह मार्ग पर 08 करोड़ 80 लाख की लागत से पल निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है..साथ ही भाटापारा रेल्वे स्टेशन अंतर्गत एल सी नम्बर 385 गेट पर 11 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज, खोखली -धौराभाठा गेट पर 27 करोड़ 50 लाख की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज, सिमगा विकासखंड के अड़बंधा से करहुल मार्ग पर 04 करोड़ 40 लाख की लागत से 02 किलोमीटर सड़क निर्म5,अड़बंधा से चंदिया पथरा मार्ग पर 06 करोड़ 60 लाख की लागत से 02 किलोमीटर सड़क निर्माण, मर्राकोना से संजारी नवागांव मार्ग पर 05 करोड़ 50 लाख की लागत से 02.50 किलोमीटर सड़क निर्माण, भाटापारा-सेमरिया-चंदखुरी मार्ग पर 08 करोड़ 80 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य, कोलिहा रोहरा पुल पुलिया सहित 03 किलोमीटर मार्ग के लिए 06 करोड़ 60 लाख, भाटापारा के कोसमंदा- बेन्द्री- खैरी- बोरसी 03.80 किलोमीटर पुल पुलिया सड़क मार्ग के लिए 03 करोड़ 30 लाख,दतरेंगा से बिजराडीह 06.20 किलोमीटर सड़क पुल पुलिया सहित मार्ग के लिए 05 करोड़ 50 लाख, पौसरी 02.50 किलोमीटर सड़क पुल पुलिया निर्माण सहित डामरीकरण क लिए 05 करोड़ की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है..
उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने दूरभाष द्वारा बजट के विषय मे चर्चा करते हुए कहा कि “हमने बनाया है-हम ही सवारेंगे” छत्तीसगढ़ राज्य 2024-25 का यह बजट प्रगतिशील छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है, जिसमें कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, स्वास्थ्य सेवा, सुधार, सुशासन एवं संकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने तय किया है। प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण व छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है.।
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है..
क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी सभी विकास कार्यो की स्वीकृति से प्रसन्नता है सभी ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की सक्रियता और क्षेत्र के प्रति उनकी विकास परक सोच के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित किया हैl

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here