Home Blog IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान,...

IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली बाहर, श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर ,इस नए खिलाड़ी की हुई एंट्री

0

IND vs ENG: Team India announced for the last 3 tests, Virat Kohli out, Shreyas Iyer out of the entire series, entry of this new player

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप को पहली बार टीम में मौका मिला है. जडेजा और राहुल को बेशक टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री फिटनेस के आधार पर होगी. विराट कोहली सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.

 

विराट कोहली फिर से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ फैंस एक बार फिर से विराट कोहली को मिस करेंगे। सीरीज के पहले दो मैच मिस करने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली टीम इंडिया में वापस आएंगे, लेकिन वह अभी भी बाहर हैं। स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की आखिरी तीन टेस्ट के लिए भी टीम में वापसी नहीं हुई. वह निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आखिरी तीन टेस्ट में

टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने टीम के एलान के साथ प्रेस रिलीज में कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से सीरीज के बाकी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है.
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है. इसका मतलब है कि जब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें मैच फिट घोषित कर देगी, तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.

सीरीज के बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे
टेस्ट सीरीज में अभी कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं। जहां भारतीय टीम तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में खेलेगी, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी। दोनों ही टीमें इस 12 फरवरी तक राजकोट पहुंच सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here