Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

0

 

• *अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

RO NO - 12784/135  

• *आरोपीयो से 30 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब जुमला 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300 रूपये को किया गया जप्त।*

• *आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया*

• *थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है।*

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था।

दिनांक 10/02/2024 को हमराह सउनि घनश्याम वर्मा प्र0आर0 168 बेठुराम मनहरे के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला की दो व्यक्ति मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेलेण्डर काला रंग का क्रमांक CG04KP3827 में अवैध शराब लेकर सुरखी शराब भटठी तरफ से मुंशी स्माईल वार्ड तरफ जा रहा कि सूचना तस्दीक पर हमराज स्टाफ एवं गवाही की धारा 160 जाफौ का नोटिस देकर मौका रवाना हुआ पहुंचकर उक्त मोटर सायकल को रोक कर तलाशी लिया मोटर सायकल के पीछे व्यक्ति के पास थैला में अवैध शराब रखे मिला जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया नाम पता पुछने पर मोटर सायकल पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लोकेश ऊर्फ लक्की आहुजा तथा मोटर सायकल चलाने वाला अपना नाम राजेन्द्र यदु साकिनान मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा का रहने बताये जिसे मौके अवैध शराब परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जाएफौ० का नोटिस दिया जो लिखित में कोई वैध दस्तावेज नही होना तथा मोटर सायकल को आरोपी लोकेश आहुजा अपना होना लिखित में दिया है आरोपी 01. लोकेश ऊर्फ लक्की आहुजा पिता रमेश आहुजा उम्र 30 वर्ष 02. राजेन्द्र यदु पिता शिवकुमार यदु उम्र 30 वर्ष साकिनान मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा के संयुक्त कब्जा से 01. एक मटमैला रंग के थैला जिसमें 30 पाव देशी मसाला शराब शीलबंद प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3300 रूपये 02. एक मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेलेण्डर काला रंग का क्रमांक CG04KP3827 कीमती 30000 रूपये को समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी * लोकेश ऊर्फ लक्की आहुजा पिता रमेश आहुजा उम्र 30 वर्ष 02. राजेन्द्र यदु पिता शिवकुमार यदु उम्र 30 वर्ष साकिनान मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा * के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आब. एक्ट पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। *

 

*आरोपी का नाम*

01. * लोकेश ऊर्फ लक्की आहुजा पिता रमेश आहुजा उम्र 30 वर्ष सा. मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा

02. राजेन्द्र यदु पिता शिवकुमार यदु उम्र 30 वर्ष साकिन मुंशी स्माईल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here