Home Blog वेलेंटाइन डे से पहले कारनामा, एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड ,गर्लफ्रेंड के...

वेलेंटाइन डे से पहले कारनामा, एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड ,गर्लफ्रेंड के विवाद में क्लब में भिड़े दो युवक ,चली गोली

0

Act before Valentine’s Day, two boyfriends of a girl, two youths clashed in the club over girlfriend dispute, bullet fired

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक क्लब में शनिवार देत रात गोली चल गई. शहर के हाइपर क्लब में जमकर बवाल हुआ. गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है. दरअसल, दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर पहले जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक युवक ने दूसरे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. फिर देखते ही देखते बात और ज्यादा बिगड़ गई. तैश में आकर दूसरे युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

RO NO - 12784/135  

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड की है। शनिवार 10 फरवरी रात लगभग 11.30 बजे विकास अग्रवाल निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से प्रेम संबंध की बात को ले कर विवाद हुआ। रोहित तोमर तैश में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दिया। ये देख विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि इस घटना में रोहित तोमर को चोट नहीं लगी।

इधर, गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर ASP लखन पटले के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव, सीएसपी क्राईम दिनेश सिन्हा व थाना तेलीबांधा और एसीसीयू की टीम पहुंची। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here