MLA Inder Sao performed Bhoomi Pujan of approved development works.
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- विधायक इन्द्र साव ने क्षेत्र के निवासियों के हितार्थ के लिए सक्रियता आरंभ से ही बनी हुई है व दिखने लगी है। इसी कड़ी में समीपस्थ सिमगा ब्लाक के ग्राम धोबनी में कुछ दिनों पूर्व इन्ही के द्वारा ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि से स्वीकृत सी.सी. रोड का भूमिपूजन 23 फरवरी को किया गया। वहीं सिमगा ब्लाक के ही एक अन्य समीपस्थ ग्राम नवागांव में जनपद सदस्य निधि से स्वीकृत रंगमंच के लिए भी इन्द्र साव ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर निधी कोमल टंडन जनपद सदस्य, हेमलाल साहू, वासु साहू, हिरेन्द्र कोशले, शैली भाटिया, मोहन साहू, रवि साहू, लखन साहू, भीखम साहू आदि उपस्थित थे।
Ro.No - 13207/134
