Home Blog लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची…प्रत्याशियों का एलान,...

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची…प्रत्याशियों का एलान, यहां- देखें लिस्ट

0

BJP released the first list for Lok Sabha elections…Candidates announced, here- see the list

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। नई दिल्‍ली में दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग स्थिति पार्टी के राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय में शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की गई। विनोद तावड़े ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में बीते 10 वर्षों में जनहीत के कई निर्णय लिए गए हैं। बीजेपी इस बार 370 और एनडीए 400 पार के संकल्‍प के साथ हम देशवासियों के सामने जाएगी।

Ro No- 13028/187

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

इन सीटों पर प्रत्याशियों का हो सकता है एलान
बीजेपी आज जिन 14 हारी हुई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर सकती है वो सीटें हैं गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली सीट शामिल हैं. पार्टी ने हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल सौंपा है. इन सीटों पर बीजेपी को 2019 के चुनाव में हार सामना करना पड़ा था. हालांकि इस लिस्ट में रामपुर और आज़मगढ़ का नाम भी शामिल हैं लेकिन, उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.

हारी हुई सीटों के अलावा बीजेपी की सूची में वाराणसी और लखनऊ जैसी सीटें भी शामिल हो सकती है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. बीजेपी ने यूपी में मिशन 80 की लक्ष्य रखा हैं. ऐसे में सभी वर्गों को साधने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. पिछले दिनों हुई बैठक में बीजेपी ने ग्राम यात्रा अभियान के जरिए सभी गांवों से संपर्क किए जाने का प्लान बनाया है. इसके तहत सरकार के मंत्री गांवों में प्रवास कर रहे हैं.

छत्‍तीसगढ़

सरगुजा- चिंतामणी महराज

रायगढ़-राधेश्‍याम राठिया

जांजगीर-चांप- कमलेश जांगड़े

कोरबा- सरोज पांडेय

बिलासपुर- तोखन साहू

राजनांदगांव- संतोष पांडेय

दुर्ग- विजय बघेल

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल

महासमुंंद- रुप कुमारी चौधरी

बस्‍तर- महेश कश्‍यप

कांकेर- भोजराज नाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here