CG Big news regarding Mahtari Vandan Yojana, PM Modi will distribute Rs 700 crore to 70 lakh women on March 7 under Mahtari Vandan Yojana.
छत्तीसगढ़ में आज मोदी की दो गारंटी की फिक्स तारीख आ गयी। पहली गारंटी धान की अंतर राशि (किसान समृद्धि योजना) के भुगतान की और दूसरी गारंटी महतारी वंदन योजना की। दोनों योजना के तहत सीधे बैंक खातों में पैसे आयेंगे। किसान समृद्धि योजना (Kisan Samridhi Yojana) के तहत किसानों के खाते में 12 मार्च को पैसे आयेंगे, बीजेपी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की पहली किस्त 7 मार्च जारी करेगी।
छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। इसके लिए बालोद में बड़े आयोजन की तैयारी है।
अभी पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि मोदी अगर छत्तीसगढ़ नहीं आ पाएंगे तो ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
किस जिले में कितने लाभार्थियों को मिलेगी राशि