Home Blog जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजा तिवारी ने भरतपुर स्थिति स्पंज आयरन व...

जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजा तिवारी ने भरतपुर स्थिति स्पंज आयरन व अवैध खनन कर्ताओ पर कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर से मिल कर मांग की

0

District Congress Committee Secretary Raja Tiwari met the District Collector and demanded action against sponge iron and illegal miners in Bharatpur.

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- राजा तिवारी ने कहाँ ग्रामीण अंचल भरतपुर के पास बन रहे स्पंज आयरन फैक्ट्री की मनमानी और मोपका व आस पास के अनेको गांव में विगत वर्ष माह से चल रहे अवैध मुरुम खनन कर शासन को करोड़ो के राजस्व की छती पहुंचने वाले एवं बलौदा मुड़ीपार से बड़ी बढ़ी गाड़िया ट्रेलर व हाइवा से गिट्टी की ओवर लोडिंग सप्लाई रायल्टी बचाने के चककर में गांव के बीचो बिच बोरसी व अन्य गांव होते प्लांट तक पहुंचाई जा रही है जिसकी वज़ह से ग्रामीण जनो के जान का खतरा बना रहता है साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बने सड़को का भारी अवगमन के वजह से सडके मिट्टी व डस्ट में तब्दील हो चुकी है जिस पर कार्यवाही करते हुवे स्पंज आयरन फैक्ट्री से आस पास के ग्राम वासियो को होने वाले इस समस्या के समाधान हेतु ना ही हॉस्पिटल मेडिकल एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं मुहय्या कराई गई है और ना ही नियमों के साथ कार्य किया जा रहा है जिसे ध्यान में रखते हुवे सुविधा मुहय्या कराने के साथ ही तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाते नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है कार्यवाही न होने पर ग्राम वासियो के सहयोग से जन आंदोलन की बात कही है जिसमे मान कलेक्टर महोदय ने कार्यवाही हेतु आस्वासन दिया है वहीं राजा तिवारी ने कहा की सालो से चल रहे अवैध खनन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही न होना मिलीभग को दर्शाता है नये जिला कलेक्टर के आने से उम्मीद है की जिले में प्रसासनिक सर्जरी कर अधिकारियो को व सिस्टम में सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा जिसकी उम्मीद छेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि को भी है ..।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here