Home Blog अब घरों में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल या विदेशी नस्ल के ये...

अब घरों में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल या विदेशी नस्ल के ये कुत्ते, अप्रैल से बैन

0

देश में पिछले कुछ सालों में विदेशी कुत्तों का आतंक बढ़ा है। विदेशी कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रोटवीलर सहित लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे 24 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग को इंपोर्ट करने के बाद देश में इनकी ब्रीडिंग को भी पूरी तरह अवैध घोषित कर दिया गया है। अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग पाले हुए हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी जिससे संख्या बढ़ने से रोका जा सके।

खरीद-फरोख्त का बड़ा बाजार

देश के सभी राज्यों में विदेशी ब्रीड के डॉग की खरीद-फरोख्त का बड़ा बाजार है। डॉग की कीमत लाखों में होने के कारण देश में विदेशी डॉग की ब्रीड तैयार कर उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है इसलिए डॉग की खरीद-फरोख्त का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। जिन्होंने इन प्रतिबंधित ब्रीड के डॉग पाले हुए है, अब उनका क्या होगा? इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया कि डॉग मालिक को अब उसकी नसबंदी करानी होगी जिससे उसकी आगे ब्रीडिंग न हो सके।

RO NO - 12945/101

इन विदेशी ब्रीड, क्रॉस ब्रिड के कुत्तों पर लगा बैन

• पिटबुल टेरियर
• तोसा इनु
• अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर
• फिला ब्रासीलिरियो
• डोगो अर्जेंटिनो

• अमेरिकन बुलडॉग
• बोएसबीए

• कनगाल
• सेंट्रल एशियन शेफर्ड
• काकेशियन शेफर्ड
• साउथ रशियन शेफर्ड
• टोनजैक
• सरप्लानिनैक
• जापानी तोसा ऐंड अकिता
• मास्टिफ्स
• रॉटलवियर
• टेरियर
• रोडेशियन रिजबैक
• वोल्फ डॉग्स
• कनारियो
• अकबाश
• मॉस्को गार्ड
• केन कार्सो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here