Amitabh Bachchan got angioplasty done, returned home from the hospital, know what is Angioplasty and who gets it, what are the precautions
अमिताभ बच्चन को एंजियोप्लास्टी के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वह बिल्कुल ठीक हैं। बताया गया है कि उनकी ये एंजियोप्लास्टी हार्ट की नहीं बल्कि पैर में क्लॉट की हुई है। बिग बी के फैन्स के जैसे ही उनके हॉस्पिटलाइज होने की खबर मिली, वे उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करने लगे। बता दें कि शुक्रवार को सुबह ये खबर आई कि एक्टर को हॉस्पिटलाइज किया गया है, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी होनी है। एक्टपैर को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जो फैन्स इस बात को लेकर घबराए हुए थे कि उनके हार्ट की एंजियोप्लास्टी हुई है, उन्हें बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल उनके पैर में बने क्लॉट की वजह से पैर की एंजियोप्लास्टी की गई है।
बिग बी ने एंजियोप्लास्टी के बाद ईश्वर और फैंस के प्रति आभार जताया है. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा, “हमेशा के लिए आभार.” बिग बी के इस ट्वीट पर फैंस ने उनकी हेल्थ को लेकर कंसर्न दिखाया और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करते नजर आए.
बता दें, अमिताभ बच्चन ने इस साल की शुरुआत में अपनी कलाई की सर्जरी करवाई थी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी थी. उन्होंने एक सेट पर की तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ अपने कलाई की चोट पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे थे. उस दौरान बिग बी ने हाथ पर बैंडेज पहने नजर आए थे.
क्या है एंजियोप्लास्टी? (What is Angioplasty)
एंजियोप्लास्टी एक तरह की सर्जिकल प्रोसेस होती है. जो दिल की मसल्स के लिए की जाती है. इस प्रोसेस के जरिए दिल से जुड़ी ऐसी धमनियों को खोला जाता है जो दिल तक खून लेकर जाती हैं. ऐसी धमनियों को मेडिकल की भाषा में कोरोनरी आर्टरीज कहते हैं. दिल का दौरा पड़ने पर या फिर स्ट्रोक के हालात होने पर एंजियोप्लास्टी की जाती है.
इस प्रोसेस को पर्क्यूटेनियस ट्रांस्लुमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है. इस प्रक्रिया के तहत आर्टरीज को खोलने के बाद डॉक्टर जरूरत पड़ने पर स्टेंट भी डालते हैं. स्टेंट की वजह से, जहां जहां धमनियां सिकुड़ रही होती हैं वो खुल जाती हैं. हार्ट अटैक आने के बाद एक से दो घंटे के भीतर एंजियोप्लास्टी होने से मरीज की जान से खतरा टल सकता है.
एंजियोप्लास्टी के बाद सावधानियां |
दिल के लिए एंजियोप्लास्टी के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. एंजियोप्लास्टी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इससे मरीज की जान पर बना खतरा टल सकता है. बंद हो रही आरटरी दोबारा खुल जाती हैं. जिससे दिल को कम से कम नुकसान होता है. इसके बाद ब्लड क्लॉट्स भी नहीं बनते.
हालांकि एंजियोप्लास्टी होने के बाद मरीज को थोड़ा बहुत सामान्य होने में समय लग सकता है. दिल की धड़कने अनियमित हो सकती हैं. सबसे बड़ा खतरा एक ही होता है, वो है किसी भी तरह की एलर्जी. स्टेंट के मटेरियल से एलर्जी होने पर मरीज को नुकसान हो सकता है.
जो एंजियोप्लास्टी करवाते हैं उन्हें बहुत सी सावधानियां भी बरतनी होती है. एंजियोप्लास्टी के बाद लाइफस्टाइल में सुधार करना जरूरी है. साथ ही मेडिकेशन भी फॉलो करना पड़ता है. इसके अलावा सिगरेट पीना भी खतरनाक हो सकता है. एंजियोप्लास्टी के बाद कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल और ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल रखना भी जरूरी है.