Home Blog थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा सम्पत्ती संबधी अपराध में सलिप्त दो आरोपीयान...

थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा सम्पत्ती संबधी अपराध में सलिप्त दो आरोपीयान को किया गया गिरफ्तार

0

Bhatapara rural police station arrested two accused involved in property related crime.
आरोपीगण के कब्जे से चोरी की रक़म व घटना में प्रयुक्त औज़ार किया गया जप्त

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सम्पत्ती संबधी अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह ठाकुर एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा सम्पत्ती संबधी अपराध में सलिप्त आरोपीयान पर कार्यवाही लगातार जारी है ।
दिनांक 20.03.2024 को प्रार्थी भुपेन्द्र कुमार वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 30 साल साकिन धुर्राबांधा का लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम धुर्राबांधा मे उसका रोड किनारे वर्मा बुट हाउस के नाम से जुता दुकान है दिनांक 19-03-2024 की रात्रि 11:30 बजे गाँव का देव कुमार ध्रुव फ़ोन कर बताया कि तुम्हारे दुकान में कोई अज्ञात चोर चोरी करने के लिए घुसा है शटर बंद कर दिया है, अपने दुकान जाकर देखा शटर अंदर से बंद था जो पुलिस को सूचना देने पर मौक़े पर उपस्थित आये जिनके मदद से काफ़ी मशस्क़त से शटर को खुलवाकर पकड़ा गया है l दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम उमेन्द्र साहू व मंगलू राम केवंट निवासी – मूढ़हीखार मस्तूरी का होना बताये जिनके द्वारा 11500 चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है विवेचना दौरान आरोपी उमेंद साहू और मंगलु केवट को थाना लाकर घटना के संबध मे बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथी सुरज साहू के साथ मिलकर अपराध घटित करना कबूल करने पर मुताबिक मेमोरण्डम के आधार पर आरोपीगण के कब्जे से 500-500 रूपये को जप्त किया गया है व आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया ।

RO NO - 12784/135  

आरोपीगण का नाम
01. *उमेंद साहू पिता रामायण साहू उम्र 21 *
02. मंगलु राम केवट पिता गोपाल केंवट उम्र 25 साल साकिनान बुडहीखार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here