Home Blog सारी हदें पार! होली क नाम पर अश्लील रील बनाने वाली...

सारी हदें पार! होली क नाम पर अश्लील रील बनाने वाली दो युवती और 1 युवक गिरफ्तार 33000 रूपये जुर्माना भी लगाया…. देखिये वीडियो

0

Crossed all limits! Two girls and a young man who made obscene reels in the name of Holi were arrested and fined Rs 33,000.watch video

बीते दिनों नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने दो लड़कियों पर 33,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जिनका स्कूटर पर स्टंट करते और अश्लील होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया है|

Ro No- 13028/187

नोएडा पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास वीडियो शूट करने वाली प्रीति, विनीता और पीयूष को गिरफ्तार किया गया है| होली के नाम पर तीनों ने अश्लील वीडियो बनाया।सोशल मीडिया पर अपने रील को ट्रेंड कराने के लिए युवा किस हद तक पहुंच जाते हैं।स्कूटी से स्टंट के दो वीडियो वायरल हुए है। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है एक युवक स्कूटी चला रहा है। वहीं दो युवतियां पीछे बैठकर अश्लीलता भरे अंदाज में एक दूसरे को गुलाल लगा रही है। वहीं एक व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा है। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है।

वहीं दूसरी वायरल वीडियो में स्टंट करते दिख रहे हैं। वे खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही आसपास चल रहे ट्रैफिक और लोगों को भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। 13 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक स्कूटी चला रहा है, उसके पीछे वाली सीट पर एक युवती खड़ी होकर रील बनाते हुए दिखाई दी। कुछ दूरी पर जाकर वह युवती अचानक स्कूटी से नीचे गिरकर सड़क पर ही बैठ गई। इस मामले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है।

वेदवन पार्क के पास स्कूटी पर 1 युवक और 2 युवतियों ने अश्लील रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कई यूजर्स ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. मामले में सेक्टर-113 थाने में तैनात उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. जांच कर रही पुलिस टीम ने गुरुवार को अश्लील वीडियो बनाने वाली प्रीति निवासी सेक्टर-137, विनीता निवासी कुलेसरा, पीयूष निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले स्कूटी का चालान कटने का मैसेज मिलने के बाद युवतियों ने कहा था कि वे गरीब परिवार से हैं.चालान भरने के उनके पास पैसे नहीं है. यदि लोगों को उनके वीडियो में अश्लीलता नजर आई है तो वह माफी मांगते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के वकील सुशील तोमर का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर रील बनाना या स्टंट करना गैर कानूनी है. इस दौरान किसी के जान पर जोखिम उत्पन्न हो या कानून व्यवस्था बिगड़े, तब सात दिन की जेल हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here