Home Blog लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची…

0

Lok Sabha Elections 2024: Congress released the list of 40 star campaigners in Chhattisgarh…

रायपुर। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल है। नीचे देखें पूरी सूची…

RO NO - 12784/135  

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राज बब्बर, अलका लांबा, कन्हैया कुमार समेत कुल 40 दिग्गज कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ से इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
स्टार प्रचारक की सूची में छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, फूलो देवी नेताम, पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार और उमेश पटेल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के ये स्टार प्रचारक 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है.इस सूची में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के कांग्रेस लीडर्स के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में राजब्बर, अलका लांबा, भक्त चरणदास, आकाश शर्मा, कुमारी शैलजा,इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार,सप्तगिरी शंकर उल्का,बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी,अजय सिंह राहुल,विजय जांगिड़,वाईएस शर्मिला रेड्डी समेत 40 नेता शामिल हैं.

पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है. ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट पर 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस समय सीमा में यदि किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो सभी 11 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में होंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल को होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here