Home छत्तीसगढ़ थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध शराब की बड़ी कार्यवाही

थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध शराब की बड़ी कार्यवाही

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ बिलाईगढ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही किया गया-
मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कोतरी में संदेही सूरज जांगड़े शराब बिकी करने हेतु अपने घर में रखा है कि सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस टीम के द्वारा ग्राम कोतरी संदेही के घर को घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही किया, घर में दो व्यक्ति उपस्थित मिले, जिसे अवैध शराब के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम-1. सुरज जांगड़े पिता बसंत लाल जांगड़े उम्र 23 वर्ष निवासी कोतरी, 2. डमरूधर उर्फ पिन्टू साहू पिता घनश्याम साहू निवासी कोतरी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ होना बताते हुये अपने घर कोला बाड़ी में एक प्लास्टिक नीले रंग की ड्रम एवं मोटर सायकल होण्डा कंपनी कमांक- सीजी-13एपी-3933 से कच्ची महुआ शराब जुमला-105 लीटर कीमती-21000 रू० जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

RO NO - 12784/135  

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र०आर०-76 विक्कू सिंह ठाकुर, 107 जगदीश खुटें, आर०कं0-229 विमल जांगडे, आरक्षक क्रमांक-134 पुरुषोत्तम राठौर, 214 विक्रम सिंह सिदार, 298 चन्द्रशेखर सोनवानी द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here