School Timing: School timings changed in Chhattisgarh due to extreme heat, know that school classes will now be held on this timing
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर में स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है. सभी संभागीय संचालक व सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूल का समय बदलने कहा गया है.
छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है। भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर जिले के सभी शासकीय, प्राइवेट स्कूलों के संचालन समय में बदलाव कर दिया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
डीपीआई ने बढ़ती गर्मी को देखते हुई ये फैसला लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, एक पाली में संचालित प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंडरी कक्षाएं 7 से 11 बजे तक लगेगी।
दो पालियों में संचालित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाएं 7 से 11 और हायर सेकेंडरी शालाएं 11 से तीन बजे तक संचालित होगी। ये आदेश 4 अप्रैल से मान्य होगा। नीचे पढ़ें आदेश…