Home Blog शराब प्रेमी को झटका :छत्तीसगढ़ में महंगी हुई मदिरा ,जानिए नयी कीमत...

शराब प्रेमी को झटका :छत्तीसगढ़ में महंगी हुई मदिरा ,जानिए नयी कीमत ,बुजुर्ग ने कहा-का करबो साहब………

0

Shock to liquor lovers: Liquor becomes costlier in Chhattisgarh, know the new price, the old man said – Ka Karbo Saheb…

CG Liquor rates increase रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से शराब की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।शराब के बढ़ते दाम से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशान है। पहले जो पव्वा 120 और 200 में मिलता था अब इसके लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 120 वाली शराब अब 130 में मिलेगी। शराब के दाम इसी तरह बोतलों में ब्रांड देख देख कर बढ़ाये गए है।

Ro No- 13028/187

शराब के बढ़ते दाम से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग परेशान है। उनका कहना है कि शराब दुकानों में पहले ही प्रिंट रेत से पव्वा पर 10 रुपए अतिरिक्त लिया जाता था। अब 10 रुपये की वृद्धि, ऐसे में उनके सामने चखना (नमकीन) लेने की समस्या पैदा हो गई है।

छत्तीसगढ़ में शराब के बढ़े रेट से शराब प्रेमी परेशान,पुनीत नाम के बुजुर्ग ने कहा-का करबो साहब, दारू के रेट ल सरकार हा बढ़ा दे हे, कतनो बढ़ जाये साहब हमन तो पिबो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here