Home Blog ओड़िया सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा मनाया गया उत्कल दिवस

ओड़िया सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा मनाया गया उत्कल दिवस

0

Utkal Day celebrated by Odia Cultural Service Committee

रायगढ़ । स्वतंत्र ओडिशा राज्य गठन की 89 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर आज ओड़िया सांस्कृतिक सेवा समिति, रायगढ़ द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम में उत्कल दिवस मनाया गया। ओड़िया सांस्कृतिक सेवा समिति, रायगढ़ द्वारा 2009 से रायगढ़ में निरंतर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि ओडिशा भाषायी आधार पर निर्मित होनेवाला पहला राज्य है। समिति द्वारा ओड़िया भाषा एवं संस्कृति को सुरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी तथा छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस के सचिव एम के राउत तथा गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी के सेवा निवृत्त प्रोफेसर तथा गंगाधर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे । समिति के अध्यक्ष के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सचिव के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। यह संस्था विगत 15 वर्षों से रायगढ़ शहर में यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here