Home Blog Chhattisgarh: बड़ा भाई सरेआम पीटते हुए थाने ले गया, बोला- सूखे नशे...

Chhattisgarh: बड़ा भाई सरेआम पीटते हुए थाने ले गया, बोला- सूखे नशे की लत से परिवार परेशान…

0

रायपुर का वीडियो सामने आया जिसमें बड़ा भाई छोटे भाई की नशे की आदत से परेशान होकर उसे थाने ले जाता है। थाने पहुंचकर उसने कहा कि पूरा परिवार इससे परेशान है। ये हर दिन सूखा नशा करके घर में हंगामा करता है।तस्वीरों में दिख रहे दोनों भाई नाबालिग है। जिस इलाके का ये वीडियो है वो आजाद चौक थाना क्षेत्र में पड़ता है। ये घटना 30 मार्च की रात 10 बजे के करीब की बताई जा रही है।छोटे भाई के नशे की आदत से परेशान होकर बड़ा भाई उसे पीटते हुए थाने लेकर गया।

आमापारा चौक से आजाद चौक थाने की ओर एक दुबला पतला सा 16-17 साल का लड़का अपने छोटे भाई को बीच सड़क पीटते हुए चल रहा था। छोटे भाई ने ऊपर शर्ट भी नहीं पहन रखी थी। दोनों नंगे पांव थे। छोटा भाई लगातार रो रहा था, बीच सड़क में चीख रहा था।

RO NO - 12784/135  

बड़ा भाई उसे नशा करने की लत को लेकर पीट रहा था। साथ ही बीच बीच में हाथ में पकड़े बोतल का झूठा पानी भी चेहरे में फेंक दे रहा था। वहां से गुजर रहे लोग इसे देखते फिर कोई तमाशा सोचकर आगे बढ़ जा रहे थे। जैसे-तैसे बड़ा भाई उसे लेकर थाने पहुंचा।इस हंगामे को देखते हुए थाने के बाहर कुछ पुलिस वाले आए।थाने के बाहर बवाल, कहा-नशाखोरी से हलाकान हो गए

तभी थाने के गेट पर पीछे से दौड़ते आ रहे, एक परिचित ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो वहां पर इनके बीच आपस में हाथापाई हो गई। बड़ा भाई छोटे भाई को हर हाल में पुलिस को सौंपना चाहता था। वो लगातार कह रहा था कि ये इतनी कम उम्र में ही सूखा नशा करके घर आता है, फिर घर में हंगामा करता है। इसकी आदत से पूरा परिवार परेशान हो गया है।इस हंगामे को देखते हुए थाने के बाहर कुछ पुलिस वाले आए पूरा मामला जानने के बाद बाद पुलिस कर्मियों में उन्हें डांट फटकार लगाई। फिर उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here