Home छत्तीसगढ़ मेरी माँ कर्मा फिल्म की हुई रिलीज,सैकड़ो लोंगों ने देखी फिल्म

मेरी माँ कर्मा फिल्म की हुई रिलीज,सैकड़ो लोंगों ने देखी फिल्म

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज
सारंगढ़ नगर सिटी सिनेमा में आज कर्मा माता जयंती के अवसर पर कर्मा माता के जीवन से जुड़ी आधारित फिल्म “मेरी मां कर्मा ” का रिलीज हुआ। इस मौके पर समाजिक लोंगों ने फिल्म देखने से पहले कर्मा माता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी प्रसादी वितरण की
बतादें सारंगढ़ ईलाका के सैकड़ो सर्व सामाजिक लोंगों ने आज फिल्म रिलीज के प्रथम दिन सिटी सिनेमा पहुँचकर “मेरी माँ कर्मा” फिल्म का आनंद लिया। वहीं लोंगों ने बताया कि इस फिल्म में माँ कर्मा माता से जुड़ी हर वो पहलू का फिल्मांकन किया गया हैं जो कर्मा माता ने सर्व सामाज को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। साथ ही साथ भागवत गीता और भगवान कृष्ण के प्रति माता की श्रद्धा-भक्ति और उनके प्रेम को भी फिल्माया गया हैं। लोंगों ने आगे बताया कि इस फिल्म को देखकर हर समाज को संगठित कर सामाज को आगे बढ़ने जागरूक करने का प्रयास किया गया हैं।वहीं इस फिल्म को देखने आए रामगोपाल साहू सामाजिक कार्यकर्ता,नेहा साहू, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक कुमारी कामता जोल्हे पूर्व विधायक, क्रांति स्टार प्रचारक रमेश चंद्रा , पुनीबाई अनंत,चंपा , शिवम चंद्रा,एवं सभी वर्ग के लोग देखने आए हुए थे

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here