Home छत्तीसगढ़ अंचल के प्रखर वक्ता स्व.गोपाल स्वर्णकार को नगर वासियों ने दिया नम...

अंचल के प्रखर वक्ता स्व.गोपाल स्वर्णकार को नगर वासियों ने दिया नम आंखों से श्रद्धांजलि

0

 

दशगात्र में परिवारजन के साथ हर वर्ग ने किया नमन

RO NO - 12784/135  

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज

सारंगढ़ अंचल के प्रखर वक्ता जिनके उद्बोधन मंच संचालन और संचालन के बीच सौंदर्य बलिदान देश प्रेम से ओत प्रोत करती प्रेरणा स्वरूप कविताएं इनको औरों से जुदा करती थी, जो एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे शिक्षक कवि प्रखर वक्ता के साथ एक शानदार फुटबॉल हॉकी व वॉलीबॉल के खिलाड़ी जो अपने उम्र के अंतिम पड़ाव तक मैदान में खेलते नजर आए ऐसे युग पुरुष के दशकर्म कार्यक्रम में समस्त स्वर्णकार परिवारजन के साथ अंचल के हर वर्ग ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजली दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here