Congress’s Lok Sabha released a new list of 6 candidates, know who got the ticket from where? Read full list
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूची जारी की है और उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है। कांग्रेस ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें मध्य प्रदेश के लिए तीन, गोवा के लिए दो और दादरा के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू), ग्वालियर से प्रवीन पाठक और खांडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं नॉर्थ गोवा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने अब तक घोषित किए 241 उम्मीदवार
कांग्रेस अब तक अपने 14 लिस्ट में कुल 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने 14वीं लिस्ट आने से पहले तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे, शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है. देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी.
एक दिन पहले ही पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसे न्याय पत्र नाम दिया गया है. ये मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया था. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए कई तरह के वादे किए हैं.