Stampede broke out at CM Vishnudev Sai’s event venue, dozens of people became victims of attack
जशपुर। सीएम विष्णुदेव साय के सरहुल महोत्सव में हिस्सा लेने से पहले ही वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती किया गया है।
Ro No- 13028/187
पूर्व विधायक सहित करीब दर्जनभर लोग मधु मक्खियों के हमले का शिकार हो गए। मौके पर मौजूद एसपी शशि मोहन सिंह ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पूजा के लिए वहां गरीब बत्ती और धूप जलाया गया था। इसका धुंआ फैला तो मधु मक्खियों ने हमला कर दिया। मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही पूरी व्यवस्था ठीक कर ली गई थी।