Home Blog सैमसंग ने 2024 क्रिस्टल 4K विविड, क्रिस्टल 4K विजन प्रो और क्रिस्टल...

सैमसंग ने 2024 क्रिस्टल 4K विविड, क्रिस्टल 4K विजन प्रो और क्रिस्टल 4K विविड प्रो टीवी सीरीज़ लॉन्च की, 43 से 75 इंच के नए Crystal 4K TV, 3D साउंड और जबरदस्त डिस्प्ले, जानिए कीमत कर देगी खुश

0

Samsung launches 2024 Crystal 4K Vivid, Crystal 4K Vision Pro and Crystal 4K Vivid Pro TV series, 43 to 75 inch new Crystal 4K TV, 3D sound and tremendous display, know the price will make you happy

भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज क्रिस्टल 4K विविड, क्रिस्टल 4K विजन प्रो और क्रिस्टल 4K विविड प्रो टीवी सीरीज़ को लॉन्‍च किया है। यह सीरीज़ शानदार कैशबैक ऑफर और 18 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है। 2024 क्रिस्टल 4K टीवी सीरीज़ को 4K अपस्केलिंग, सोलरसेल रिमोट, मल्टी वॉयस असिस्टेंट, क्यू-सिम्फनी और क्रिस्टल प्रोसेसर 4K के साथ पेश किया गया है।

 

नई क्रिस्टल 4K विविड, क्रिस्टल 4K विजन प्रो और क्रिस्टल 4K विविड प्रो टीवी सीरीज़ 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन आकार में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और Samsung.com पर उपलब्ध होगी।

Samsung Crystal 4K TV series Price in India

Samsung Crystal 4K Vivid सीरीज की शुरुआत 32 हजार 990 रुपये से होती है। Crystal 4K Vision Pro सीरीज की शुरुआती कीमत 34490 रुपये है। Crystal 4K Vivid Pro सीरीज के दाम 35990 रुपये से स्‍टार्ट होते हैं। ये टीवी Samsung.com, Amazon.in और Flipkart.com से लिए जा सकेंगे।

2024 Crystal 4K TV सीरीज पर सैमसंग 2 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है। इन्‍हें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्‍क्रीन साइज में लिया जा सकेगा।

Samsung Crystal 4K TV series Specifications

Samsung के नए टीवी Samsung TV Plus की खूबी से लैस हैं। मल्‍टी वॉइस असिस्‍टेंट की सुविधा इनमें है यानी यूजर बिक्‍सबी के अलावा एमेजॉन एलेक्‍सा से कनेक्‍ट कर सकते हैं। इनमें दिया गया 4K अपस्‍केलिंग फीचर लोअर रेजॉलूशन कंटेंट को बेहतर बनाकर शानदार पिक्‍चर क्‍वॉलिटी पेश करता है।
2024 क्रिस्टल 4K टीवी सीरीज़ सैमसंग टीवी प्लस और काम ऑनबोर्डिंग के साथ बिल्ट-इन IoT हब जैसी सुविधाओं के साथ आती है। बिल्ट-इन मल्टी वॉयस असिस्टेंट उपभोक्ताओं को बिक्सबी या अमेज़न एलेक्सा का इस्तेमाल करके कनेक्टेड होम अनुभव का आनंद लेने की सहूलियत देता है।

2024 क्रिस्टल 4K टीवी सीरीज़ 4K अपस्केलिंग सुविधा द्वारा संचालित है जो 4K डिस्प्ले के हाई रिज़ॉल्यूशन से मेल खाने के लिए कम रिज़ॉल्यूशन कंटेंट की गुणवत्ता को बढ़ाकर एकदम जीवंत 4K पिक्चर और वीडियो दिखाता है। वन बिलियन ट्रू कलर्स – परकलर, क्रिस्टल प्रोसेसर 4K और HDR10+ की क्षमता के साथ, उपभोक्ता अब रिच डार्क और चमकदार रोशनी के साथ बेहतर कंट्रास्ट का आनंद ले सकते हैं।

बेहतर और शानदार पिक्चर और वीडियो क्वालिटी के लिए क्रिस्टल 4K टीवी श्रृंखला में ओटीएस लाइट की सुविधा है जो उपभोक्ताओं को दो वर्चुअल स्पीकर के साथ बनने वाले 3डी सराउंड साउंड के साथ ऑन-स्क्रीन मोशन को महसूस करने की सुविधा देती है जो एकदम वास्तविक जैसा दिखता है। एडैप्टिव साउंड रियल-टाइम में सीन-बाई-सीन सभी कॉन्टेंट का विश्लेषण करके सबसे बेहतर ऑडियो क्वालिटी उपलब्ध करवाता है। इससे यह सीरीज़ अधिक डायनैमिक और प्रभावशाली बनती है।

इसके अलावा, इसकी बाउंडलेस स्क्रीन डिज़ाइन टीवी देखने का एक शानदार अनुभव प्रदान करती है।

2024 क्रिस्टल 4K टीवी सीरीज़ में स्मार्ट हब भी दिया गया है। ये हमारे घर को स्मार्ट होम में बदल देता है। इसके जरिए मनोरंजन, हमारा परिवेश और गेमिंग ऑप्शन एक ही जगह मिल जाते हैं। यह सीरीज़ भारत में 100 चैनलों वाले सैमसंग टीवी प्लस सर्विस के साथ आती है।

बात करें सैमसंग टीवी प्‍लस की, तो उसकी मदद से यूजर्स 100 चैनल्‍स को एक्‍सेस कर सकते हैं। इसके साथ मिलने वाला सोलरसेल रिमोट आपके घर की लाइट से ही चार्ज हो जाता है, जिससे बैटरी सेल लगाने का झंझट खत्‍म हो जाता है।

ये कीमत स्मार्ट टीवी के बेस मॉडल की है. इसे सैमसंग और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Crystal 4K Vivid Pro का बेस वेरिएंट 35,990 रुपये का है. इस टीवी को Samsung.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं. इन पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Crystal 4K TV सीरीज में आपको कई सारे स्क्रीन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 43-inch, 50-inch, 55-inch, 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज का विकल्प मिलता है. इसमें Ultra HD पैनल मिलेगा, जो PurColor और HDR10+ के साथ आता है. ये टीवी 4K अपस्केलिंग फीचर ऑफर करते हैं, जो SD कंटेंट के लिए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here