05 accused who committed robbery at the point of knife and other sharp weapons were arrested by Bhatapara city police station.
● गिरफ्तार आरोपियों में दो अपचारी बालक भी है शामिल
● आरोपियों द्वारा संत माता कर्मा वार्ड गजानंद कॉलेज के पास खाली मैदान भाटापारा में दिया गया लूट की घटना को अंजाम
● आरोपियों द्वारा प्रार्थी से 01 मोबाइल, 01 आईफोन मोबाइल, नगदी ₹12400 लिया गया था लूट
● आरोपियों द्वारा रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखे प्रार्थी के बाइक को भी लेकर हो गए थे फरार
● पुलिस टीम को आरोपियों से लूट का एक मोबाइल, एक आईफोन मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम ₹1350 बरामद करने में मिली सफलता
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- “अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.04.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी ओम प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम चांपा की रिपोर्ट पर, प्रार्थी का मोबाइल, एक आईफोन मोबाइल, नगदी रकम एवं मोटर साइकिल लूटने वाले 02 अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी द्वारा दिनांक 11.04.2024 को थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 10.04.2024 को अपने ग्राम चांपा से अपनी मोटरसाइकिल CB शाइन में भाटापारा से ट्रेन में बैठकर डोंगरगढ़ जाने के लिए निकला था, तथा अपनी मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखकर पर्ची लेकर शहर तरफ घूमते हुए पैदल जा रहा था। कि इसी बीच रात्रि 11.00 बजे लगभग तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल के माध्यम से मेरा पीछा करते हुए कॉलेज गेट के पास आये और मुझे पकड़कर रोड के बाजू खाली मैदान में ले जाकर तीनों व्यक्तियों ने मुझसे हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू एवं अन्य धारदार हथियार दिखाकर मेरे पास रखे सामान को लूटकर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा मेरे पास रखा एक रेडमी मोबाइल कीमत ₹5000, एक आईफोन मोबाइल कीमती ₹52,000, एक बैग जिसमें नगदी ₹12400 रकम रखा था, लूट लिया गया। सांथ ही इसी बैग में रखे पार्किंग पर्ची की सहायता से आरोपियों द्वारा रेलवे स्टेशन पार्किंग में रखे मेरा मोटरसाइकिल CB शाइन क्र. CG22 W1601 को भी लेकर फरार हो गए। कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 194/2024 धारा 394 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना करने वाले अज्ञात आरोपियों की में पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस की एक टीम द्वारा मूखबिरों के माध्यम से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही थी, तथा दूसरी टीम द्वारा भाटापारा शहर में सिटी सर्विलांस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। कि इसी बीच CCTV फुटेज में प्रकरण के 03 संदिग्ध आरोपी मोटरसाइकिल में घूमते हुए पहचान में आये। कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा अन्य 02 अपचारी बालकों के साथ मिलकर लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों से लूट का एक मोबाइल, एक आईफोन मोबाइल, प्रार्थी का मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम ₹1350 बरामद किया गया है। प्रकरण में सभी पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने एवं अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा, प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, आरक्षक उमेश वर्मा, दुर्गेश साहू, विजय ठाकुर, रामस्नेही कैवर्त एवं लोरिक शांडिल्य का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
1. जयप्रकाश उर्फ दादू ध्रुव पिता रामलाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना सुहेला
2. निखिल नामदेव पिता मोहन नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. लक्ष्मण बंजारे पिता विश्वनाथ उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
4. अपचारी बालक 02