Home Blog लाहौर में सरबजीत के हत्यारे का The End,अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की...

लाहौर में सरबजीत के हत्यारे का The End,अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या

0

The End of Sarabjit’s killer in Lahore, underworld don Amir Sarfaraz shot dead

पाकिस्तान में लाहौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी.अमीर सरफराज ने ही पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या कर दी थी. सरफराज ने ISI के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत को पॉलिथीन से गला दबाकर मार डाला था.

RO NO - 12784/135  

1990 में अनजाने में ही पाकिस्तान पहुंच गए थे सरबजीत
बता दें कि, सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन जिले के भिखीविंड गांव के रहने वाले ‍किसान थे. 30 अगस्त 1990 को वह अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे. यहां उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया. लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाके का आरोपी बनाकर सरबजीत सिंह को जेल में बंद कर दिया गया. इस बम हमले में 14 लोगों की जान गई थी. 1991 में बम धमाके आरोप में सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी. सरबजीत सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने हमला कर दिया था, इसके बाद पाकिस्तान ने उन्‍हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here