Odisha Mahanadi Boat Accident: Major accident in Mahanadi of Odisha…Boat carrying 50 people drowns in Mahanadi
रायपुर: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित रायगढ़ जिले के महानदी में नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 7 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। नाव में 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सभी यात्री ओडिशा के पथरसेनी मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से महानदी में रेस्क्यू और सर्च अभियान शुरू किया गया था। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से स्कूबा डाइवर की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी। सुबह साढ़े 8 बजे के करीब सबसे पहले एक बच्चे पिंकू राठिया के शव को बरामद किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ग्राम अंजोरीपाली खरसिया के निवासी हैं।महानदी में शनिवार की सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पीकू राठिया, निवासी अंजोरी पाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया है. इसके बाद गोताखोरों ने दो शव और निकाले थे, जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला था.
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता की भी घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को हादसे में बचाये गये सभी लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने सभी घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है.
नदी में नाव पलटने से हुआ हादसा
दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उड़ीसा के झारसुगुड़ा में नाव पलट गयी थी. नाव में करीब 60 लोग सवार थे. सभी छत्तीसगढ़ के खरसानी इलाके के थे और ओडिशा के बरगढ़ जिले के अंबाभोना ब्लॉक के पाथरसेनी जा रहे थे. झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के शारदा में महानदी पार कर रहे थे इसी दौरान नाव पलट गयी. इस हादसे में 48 को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि 4 महिलाएं और 3 बच्चे लापता हैं. वहीँ इस हादसे में साथ ही 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.