Home Blog ‘रेलवे को बर्बाद करने में जुटी सरकार…’, ‘नरेंद्र मोदी के राज में...

‘रेलवे को बर्बाद करने में जुटी सरकार…’, ‘नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सज़ा बन गया है’, VIDEO शेयर कर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला,’आम आदमी का सवारी को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना होगा’

0

‘Government is engaged in destroying the Railways…’, ‘Rail journey has become a punishment under Narendra Modi’s rule’, Rahul Gandhi attacked the Center by sharing VIDEO, ‘To save the common man’s travel’ Modi government will have to be removed’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है। इस 27 सेकंड के वीडियो में भारतीय रेलवे की तस्वीर दिखाने का प्रयास किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति ट्रेन के शौचालय में बैठकर यात्रा कर रहा है। राहुल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है।

RO NO - 12784/135  

लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी ज़मीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है। मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।

‘आम आदमी का सवारी को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना होगा’

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा, “मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमज़ोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा.

“राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी के राज में रेल का सफर सजा बन गया है. आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ एलीट ट्रेनों का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे. आम आदमी जमीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है. मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर अयोग्य साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here