Home Blog थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम चमारी में अवैध रूप से कच्ची...

थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम चमारी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब तैयार करने वाले शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार तथा एक अपचारी बालक को लिया गया अभिरक्षा में

0

By Bhatapara rural police station, liquor Kochiya, who was preparing raw Mahua liquor illegally in village Chamari, was arrested and a delinquent child was taken into custody.

● आरोपियों से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 12000 रू एवं एक मोटर सायकल cg04 lg 4863 एचएफ डिलक्स किमती 20000 तथा एक नग एचपी गैस सिलेंडर, चूल्हा, अल्युमिनियम का बंदा दो नग, मिट्टी का बर्तन एक नग जुमला कीमती ₹36,100 किया गया जप्त

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- “अभियान सृजन”के तहत पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह ठाकुर एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 20-04-2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद,आरक्षक गौरीशंकर कश्यप, कृष्णा जाँगड़े, हरेंद्र कोसरे, तिलक चन्द्रवंसी, धनंजय देवांगन, उमेश चद्रवंशी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम चमारी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब तैयार करने वाले 01 शराब कोचिया तथा एक अपचारी बालक को किया गया गिरफ्तार । आरोपियों से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब क़ीमती ₹12000, एक मोटर सायकल CG 04 LG 4863 एचएफ डिलक्स क़ीमती 20000 तथा एक नग़ एचपी गैस सिलेंडर, चूल्हा, अल्युमिनियम का बांगा दो नग तथा मिट्टी का बर्तन जुमला कीमती ₹36100 को किया गया जप्त। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 223/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी का नाम
01. भगत सिंह दिवाकर उर्फ भावेश पिता कुमार धर दिवाकर उम्र 22 साल निवासी ग्राम चमारी
02. अपचारी बालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here