Obscene post against female principal goes viral on social media, leaders are after the female principal, case registered against the leader…
स्कूल की महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने पर छ्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के नेता हैप्पी भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हैप्पी भाटिया महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्प्णी करने के साथ-साथ उनके खिलाफ पर्चा भी फेंका था. महिला ने इस पर पत्थलगांव थाना में लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
जशपुर में महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता हैप्पी सिंह के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में 294 आईपीसी, 354 घ-आईपीसी, 506 बी-आईपीसी, 509 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।