Vijay Sharma made National General Secretary of Aditya Vahini
सौरभ बरवाड़@भाटापारा :- नगर के लिए बहुत ही गौरव को बात है की पूरे भारतवर्ष में हिंदू राष्ट्र की अलख जगाने वाले और भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होगा यह घोषणा करने वाले श्री ऋग्वैदिय पूर्वामनाय श्री गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के द्वारा संचालित संगठन पीठ परिषद आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी में बलोदा-बाजार – भाटापारा जिले में आदित्यवाहिनी जिलाध्यक्ष का पद संभाल रहे विजय शर्मा को उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए श्रीशंकराचार्य महाभाग ने विजय शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री का पद सौंपा है यह विषय पूरे नगर, जिले एवं हमारे पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व का विषय है शंकराचार्य महाभाग जी के चाहे जिले स्तर का कार्यक्रम हो या प्रदेश स्तर का हो या राष्ट्रीय स्तर का हो विजय शर्मा की महत्वपूर्ण सहभागिता सभी कार्यक्रमों में होती है और नगर में भी विजय के नेतृत्व में बहुत से विशेष आयोजन होते रहते है ।
