Home छत्तीसगढ़ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित शास.प्राथ. विद्यालय मिडमिडा के बच्चे रहे अव्वल

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित शास.प्राथ. विद्यालय मिडमिडा के बच्चे रहे अव्वल

0

 

दिलीप टंडन/सारंगढ़ साल भर का मेहनत का फल आज मिडमिडा स्कूल के बच्चों को मिल गया सभी 55 बच्चों ने शत प्रतिशत परीक्षा मे उत्तीर्ण कर गांव विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है. आज दिनांक 30.04.2024 को प्राथ. विद्यालय मिडमिडा मे वार्षिक परीक्षा परिणाम पालकों की उपस्तिति मे घोषित कर दिया गया जिसमे कक्षा 5वीं से प्रथम स्थान मुकुल साव, द्वितीय स्थान – पलक बारीक, तृतीय स्थान – गीतिका उरांव ने अर्जित किया साथ ही कक्षा 4थी मे प्रथम स्थान सिमरन प्रधान, द्वितीय स्थान गौरीशंकर यादव, तृतीय स्थान गुंजन उराव, कक्षा 3री से प्रथम स्थान सिया गुप्ता ,द्वितीय स्थान सुहानी प्रधान, तृतीय स्थान परिधि साव ने अर्जित किया आज के परीक्षा परिणाम से संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान ने समस्त बच्चों को बधाई सह शुभकामनायें देते हुवे कहा की आगे भी उच्च कक्षा मे अच्छे से अध्यापन करें और गांव का पालकों का शिक्षकों नाम रोशन करें साथ ही संस्था के शिक्षक रिंकी बिशि, मनीषा पटेल, धनेश्वर सिदार ने भी बच्चों को बधाई प्रेषित किये साथ ही संकुल समन्वयक प्रहलाद पटेल की उपस्थिति एवं बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किये..

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here