Sale Sale Sale…Fair of Offers! Flipkart is giving bumper discount on fridge, TV and washing machine, also offer on kitchen appliances, make your list today.
फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल का ऐलान हो गया है। इसकी शुरुआत 2 मई से हो रही है, सेल की अर्ली बर्ड डील आज यानी कि 1 मई से ही शुरू हो गई है,जहां स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप ,फैशन, टीवी, ब्यूटी, स्मार्ट गैजेट, होम एसेंशिएल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी कैटेगरी के सामान खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है। ऐसे में कह सकते हैं कि मई में सस्ते स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने का मौसम आ रहा है।

Flipkart Big Saving Days सेल डेट
सेल शुरू होने में थोड़ा वक्त है। ऐसे में आप पसंदीदा सामान की लिस्ट बनाकर रख सकते हैं। इस सेल की शुरुआत 2 मई 2024 से हो रही है, जो कि 9 मई 2024 तक जारी रहेगी।
ऐपल आईफोन 15
बिग सेविंग डेज सेल में यूजर्स Apple iPhone 15 स्मार्टफोन को 63,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S23
सेल के दौरान Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन 44,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
सैमसंग गैलेक्सी S22
सेल में गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन को मात्र 34,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
ऐपल आईफोन 14
सेल के दौरान फोन ऐपल आईफोन 14 को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
सस्ते में खरीदें फोन्स
फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल 2 मई से शुरू हो रही है। इस सेल में मोबाइल फोन पर शानदार डील्स ऑफर की जा रही हैं। इस सेल के लिए Motorola Edge 50 Pro की कीमत को घटाकर 27,999 रुपये कर दी गई है। साथ ही Moto Edge 40 Neo की कीमत 19,999 रुपये हो गई है। मोटो G64 की कीमत 12,999 रुपये रह गई है। Moto G34 की कीमत 9,999 रुपये है। Poco M6 की कीमत घटकर 7,999 रुपये रह गई है। वही पोको एक्स6 प्रो की कीमत 17,999 रुपये है।
iPhone डील
आईफोन 12 की कीमत सेल में घटकर 39,499 रुपये हो गई है। वही Pixel 7a की कीमत घटकर 31,999 रुपये हो चुकी है और Pixel 8 की कीमत 49,999 रुपये है। iPhone 14 और iPhone 15 स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स और ऑफर दिए जा रहे हैं।
TV अप्लायंस पर भी डिस्काउंट
सेल में पैनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार एयर कंडिशनर को सिर्फ 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं सैमसंग 236L 2 स्टार वाले फ्रिज को 22,690 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर किचन अप्लायंस को 399 रुपये के शुरुआती कीमत से शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सेल IFB, LG जैसे बड़े ब्रांड के माइक्रोवेव ओवन को 4,690 रुपये में खरीदा जा सकता है.