Kochiya was arrested by Bhatapara rural police station for illegally keeping liquor in a beige colored cloth bag and carrying it for sale near Siddhababa canal culvert.
● आरोपी से मेकडावेल नं0 अग्रेजी शराब दो लीटर वाली 05 बोतल प्लास्टीक वाला, रायल चैलेज का दो लीटर वाली 04 बोतल प्लास्टीक वाला, रायल चैलेज 01 लीटव वाला, 26 नग देशी सौफी शराब कुल 21.340 बल्क लीटर किमती 16790 को किया गया जप्त
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अभियान सृजन”के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह ठाकुर एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 30-04-2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से प्र आर प्रवीण पाण्डे आरक्षक गौरीशंकर कश्यप, कृष्णा जांगडे की पुलिस टीम द्वारा सिध्द बाबा नहर पुलिया पास एक मटमैला रंग के कपडे के थैला मे अवैध रूप से शराब रखकर ब्रिकी हेतू ले जाते 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार । आरोपी से मेकडावेल नं0 अग्रेजी शराब दो लीटर वाली 05 बोतल प्लास्टीक वाला, रायल चैलेज का दो लीटर वाली 04 बोतल प्लास्टीक वाला, रायल चैलेज 01 लीटव वाला, 26 नग देशी सौफी शराब कुल 21.340 बल्क लीटर किमती 16790 को किया गया जप्त आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 235/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी का नाम
01. नवीन जैन पिता सोमचंद जैन उम्र 44 साल साकिन संतकवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा