Salman Khan Firing Case: Big news in the firing case at Salman Khan’s house, death of firing accused Anuj Thapan.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग केस में बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) पुलिस हिरासत में हैं जानकारी के मुताबिक, इस गोलीकांड में शामिल अनुज थापन नाम के एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड की कोशिश की है. इसके बाद उसे इलाज के लिए मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें, मुंबई पुलिस ने 25 अप्रैल को अनुज थापन को उसके एक साथी सोनू सुभाष चंदर के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसी ने शूटरों तक हथियार पहुंचाया था.
कब हुई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग?
बता दें कि 14 अप्रैल रविवार सुबह खबर आई कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है. इस खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. दो शख्स बाइक पर आए और सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने 3 बार कपड़े बदले ताकि वो पहचान में न आ सकें. पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि उनके पास 40 गोलियां थीं.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी. बता दें कि इस केस में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. अब अनुज थापन ने सुसाइड कर ली है.