Home Blog यूकेजी में हार्दिक ने अर्जित किया 98.4 प्रतिशत अंक

यूकेजी में हार्दिक ने अर्जित किया 98.4 प्रतिशत अंक

0

Hardik scored 98.4 percent marks in UKG.

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय जांजगीर के मिशन कंपाउंड में संचालित फंक मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इसी परीक्षा परिणाम में फंक मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल के क्लास यूकेजी में पढ़ रहे नगर के सैनिक विहार निवासी हार्दिक राठौर ने अपने कक्षा में प्रथम स्थान रह कर 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। हार्दिक राठौर के प्रथम स्थान मिलने पर उनके पिता पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, माता सविता राठौर सहित स्कूल के प्राचार्य व शिक्षिकाओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here