Home Blog Tata Motors को लगा झटका, टाटा की इस कंपनी को मिला नोटिस,...

Tata Motors को लगा झटका, टाटा की इस कंपनी को मिला नोटिस, इस कंपनी को मिला 25 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस

0

Tata Motors got a shock, this Tata company got a notice, this company got a tax notice of Rs 25 crore

Tata Motors Tax Demand: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को टैक्स का कम भुगतान करने और अधिक क्रेडिट लेने के कारण 25 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसमें जुर्माना और ब्याज भी शामिल है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बताया कि 30 अप्रैल, 2024 को सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 2/AVTO वार्ड 204, जोन 11, दिल्ली ने एक आदेश पारित किया है. कंपनी को 1 मई, 2024 को ये नोटिस मिला है.

Ro No- 13028/187

कर राशि 14,25,68,173 रुपये है, जिसमें 9,14,15,704 रुपये ब्याज और 1,42,56,815 रुपये जुर्माना है. टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘ कंपनी आदेश पर गौर कर रही है और अपील दायर करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगी. इस आदेश के कारण कंपनी की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा.’’

टाटा मोटर्स देश की अग्रणी पैसेंजर और कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है. टाटा मोटर्स की अप्रैल में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 इकाई हो गई. अप्रैल 2023 में यह 69,599 इकाई थी. मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, कंपनी की कुल घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 76,399 इकाई रही जो अप्रैल 2023 में यह 68,514 इकाई थी.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा, “कंपनी आदेश पर गौर कर रही है और अपील दायर करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगी. इस आदेश के कारण कंपनी की फाइनेंशिय और ऑपरेशनल एक्टिविटी पर कोई असर नहीं होगा.”

गुरुवार को दिखेगा शेयर में एक्शन?
टाटा मोटर्स का शेयर वर्तमान में 1008 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक और 6 महीने में करीब 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक का हाई 1065 और 52 वीक लो करीब 474 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here