Home Blog दिव्यांग मतदाता दिलेश्वरी ने होम वोटिंग के माध्यम से की मतदान

दिव्यांग मतदाता दिलेश्वरी ने होम वोटिंग के माध्यम से की मतदान

0

Disabled voter Dileshwari voted through home voting.

दिलीप टंडन/सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज,
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के अन्तर्गत चलित मतदान दल द्वारा जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिरसा की दिव्यांग मतदाता दिलेश्वरी रात्रे (30वर्ष ) ने घर में मतदान (होम वोटिंग) डाक मतपत्र के माध्यम से की साथ ही भारत निर्वाचन आयोग को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित की।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वृध्द एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिले में घर में मतदान (होम वोटिंग) की सुविधा 1 मई से आगामी 3 मई तक की गई है। इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाता दिलेश्वरी ने अपने घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिलेश्वरी ने बताया कि पहले विधानसभा में भी होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी, ठीक उसी तरह लोकसभा में भी निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का यह होम वोटिंग सुविधा उनके लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा है। साथ ही उन्होंने सभी से यह अपील है कि है कि सभी अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here