Home Blog सारंगढ़ की धरा पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज दोपहर 3....

सारंगढ़ की धरा पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज दोपहर 3. बजे जवाहिर भवन मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे .

0

State Congress in-charge of Sarangarh, Sachin Pilot will address the general meeting at Jawahir Bhawan Fair Ground at 3 pm today.

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज रायगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह के प्रचार में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का आज 2 मई 2024 को दोपहर 2 बजे सारंगढ़ की धरा में आगमन हो रहा है। वे दोपहर 3:00 बजे खेलभाटा मैदान के हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे, उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया का आगमन होगा। विधायक, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसयो के द्वारा स्वागत के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल जवाहिर भवन मेला मैदान स्थल पहुंचेंगे, उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल विधायक खरसिया, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद, डॉ मेनका देवी सिंह, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष साथ होंगे। जो उक्त सभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत को लेकर युवा कांग्रेस, मितान क्लब, एनएसयूआई और कांग्रेस के तमाम युवा जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं तो वही ब्लॉक और शहर कांग्रेस को कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति की जवाबदारी सौपी गई है। उनके स्वागत और सभा को लेकर कांग्रेसी जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here