Home Blog शेयर बाजार में हाहाकार, अचानक शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट… निवेशकों...

शेयर बाजार में हाहाकार, अचानक शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट… निवेशकों को 7 लाख करोड़ से अधिक की चपत

0

Outcry in the stock market, sudden big fall in the stock market… investors lost more than Rs 7 lakh crore

भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया है. इंडिया Vix 7 फीसदी के करीब गिरावट के साथ एक साल के उच्च स्तर पर जाकर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ है.

Ro No- 13028/187

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये से घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये रह गया।

सेक्टर का हाल 

आज के कारोबार में दो एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1383 और एनर्जी इंडेक्स 1177 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा आईटी, फार्मा, मेटल्स ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here