Home Blog Jyotiraditya Scindia Mother Death: दादा थे देश के प्रधानमंत्री, कब हुई...

Jyotiraditya Scindia Mother Death: दादा थे देश के प्रधानमंत्री, कब हुई थी शादी नेपाल के शाही घराने की थीं माधवी राजे,दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज

0

Jyotiraditya Scindia Mother Death: Grandfather was the Prime Minister of the country, when did he get married? Madhavi Raje belonged to the royal family of Nepal, undergoing treatment in Delhi AIIMS.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की 70 वर्षीय मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनका पिछले 3 महीने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा था। वह निमोनिया के अलावा सेप्सिस से पीड़ित थीं और कुछ दिनों से वेंटीलेटर में थीं। उन्होंने सुबह 9:28 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। उससे पहले लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे।

Ro No- 13028/187

माधवी राजे पिछले कुछ समय से गंभीर अवस्था में पहुंच गई थीं। उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था। गुना संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के साथ समय निकालकर मां से मिलने दिल्ली आ रहे थे। पिछले एक महीने से सिंधिया, उनकी पत्नी और बेटा गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में प्रचार कर रहे थे। हालांकि, निधन की सूचना पर सभी दिल्ली पहुंच गए हैं।
नेपाल के राजघराने से था माधवी राजे का संबंध

माधवी राजे मूल रूप से नेपाल की थीं और उनका संबंध नेपाल के राजघराने से था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे और राणा वंश के प्रमुख थे। माधवी का विवाह 1996 में माधवराव सिंधिया से हुआ था। शादी से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राजलक्ष्मी देवी था। बाद में उनका नाम बदलकर माधवी राजे किया गया। दोनों का रिश्ता ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने तय किया था। माधवी कभी राजनीति में नहीं आईं।

जानिए माधवी राजे के बारे में

बता दें कि माधवी सिंधिया भी एक शाही परिवार से आती हैं. उनके मायके का भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. किसी वक्त में वो राणा डायनेस्टी के मुखिया भी रहे थे. माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है. साल 1966 में ग्वालियर के महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया से नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी का विवाह हुआ था. विदित हो कि 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी (यूपी) के नजदीक तत्कालीन कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी.

सुबह साढ़े नौ बजे ली अंतिम सांस

खबर के अनुसार माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में सुबह साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली है। क्षेत्र में निधन की खबर पहुंचने के बाद मातम की लहर है। ग्वालियर स्थित महल में भी सन्नाटा पसर गया है। अभी ग्वालियर राजघराने की तरफ से कुछ आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। कोविड काल में कोरोना होने के बाद उन्हें लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत हुई थी।

माधवराव सिंधिया की पत्नी थीं माधवी राजे

माधवी राजे सिंधिया नेपाल राजघराने की बेटी थीं। ग्वालियर के महाराज माधवराव सिंधिया के साथ 8 मई 1966 को उनकी शादी हुई थी। माधव राव सिंधिया का निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी। माधवी राजे सिंधिया अधिकांश वक्त दिल्ली में ही रहती थीं। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से दूर ही रहती थीं। परिवार के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में कभी कभार जरूर देखी जाती थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहुंची थीं मिलने

एक साल पहले वह अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिलने गई थीं। इस मुलाकात के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे। उसके बाद वह ग्वालियर में भी एक दो कार्यक्रम में दिखीं। बीते कुछ महीनों से वह किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखी। लंग्स में कोविड के बाद से उनकी परेशानी बढ़ गई थी।

अरबों रुपए का है महल

ग्वालियर आने पर राजमाता माधवी राजे सिंधिया जय विलास पैलेस में रहती थीं। उनका महल अरबों रुपए का है। देश के तमाम बड़े लोग जय विलास पैलेस के मेहमान बन चुके हैं। इसी महल में आज भी सिंधिया परिवार रहता है। वहीं, महल के एक हिस्से में म्यूजियम है, जिसे आमलोगों के लिए खोल दिया गया है।

गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

वहीं, सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में गुरुवार को 11 बजे होगा। इसे लेकर ग्वालियर में तैयारी शुरू हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को ग्वालियर लाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here