Home Blog Bhadohi News Hindi: बैंक के उड़े होश आए 100 अरब रुपए, भदोही...

Bhadohi News Hindi: बैंक के उड़े होश आए 100 अरब रुपए, भदोही में किसान के खाते में

0

Bhadohi News Hindi: Bank shocked, Rs 100 billion deposited in farmer’s account in Bhadohi

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले भानुप्रकाश बिंद के बैंक खाते में अचानक से 100 अरब रुपये दिखने लगे। इस घटना ने बैंक कर्मचारियों समेत सभी को चौंका दिया है और अब इस खाते को सीज करने की तैयारी की जा रही है।
भानुप्रकाश बिंद का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा में है। 16 मई 2024 को उनके बंद पड़े किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाते में अचानक 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये जमा हो गए। खेती करने वाले भानुप्रकाश को जब यह मैसेज मोबाइल पर मिला, तो वह पहले इसे समझ नहीं पाए और अन्य लोगों से चर्चा की।
जब भानुप्रकाश बैंक पहुंचे और उन्होंने बैंक कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, तो सभी हैरान रह गए। बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि भानु प्रकाश बिंद का खाता एनपीए (Non-Performing Asset) हो गया था, और इस खाते में इतनी बड़ी रकम का आना असामान्य है। बैंक मैनेजर ने तुरंत खाते को होल्ड कर दिया है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी रकम अचानक से एक साधारण खाते में कैसे आ गई, यह एक बड़ा रहस्य है। बैंक के कर्मचारी भी इस मामले में स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं।
भानु प्रकाश के खाते में इतनी बड़ी राशि आने के बाद बैंक ने खाते को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भी संभव है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह पता चल सके कि इतनी बड़ी रकम किस तरीके से और किस उद्देश्य से इस खाते में आई।

Ro No- 13028/187

इस घटना ने न केवल भानुप्रकाश बिंद बल्कि पूरे भदोही जिले को स्तब्ध कर दिया है। यह मामला भविष्य में और भी अधिक चर्चा का विषय बन सकता है और बैंकिंग सुरक्षा और प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर सकता है। बैंक और संबंधित अधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करनी होगी ताकि सही तथ्यों का पता चल सके।
बंद खाते में इतनी राशि देख उड़े होश

भदोही के बैंक में आए 100 अरब

यह पूरा मामला दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले भानुप्रकाश बिंद का है. भानुप्रकाश का सुरियावां के पास में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक का है. बीते दिनों 16 मई 2024 को अचानक भानु प्रकाश के बंद खाते में 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये धनराशि का मैसेज मोबाइल दिखने लगा. खेती करने वाले भानु प्रकाश को मोबाइल पर आने वाला मैसेज जब समझ नहीं आया तो उसने कुछ दूसरे लोगों से इसकी चर्चा की.
जिस पर लोगों ने भानु प्रकाश को बताया कि तुम्हारे खाते में बहुत ढेर सारा रुपया किसी ने जमा किया है. भानु प्रकाश इतना सुन दंग रह गया. उसे इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था. इस कारण वह अपने खाते वाले बैंक गया और उसने बैंक कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. जब उसके खाते को चेक किया तो सचमुच इतनी राशि देखकर वह हैरान रह गया.

वहीं प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी के मुताबिक, भानु प्रकाश बिंद का खाता केसीसी खाता था और उस खाते के माध्यम से उन्होंने खेत पर लोन ले रखा हुआ था. खाता NPA हो जाने के बाद ऐसा हुआ हो और इतनी बड़ी रकम एक साधारण खाते में आना ही बड़ी बात है. इतनी ज्यादा मात्रा में पैसे की जानकारी होने पर खाते को तत्काल होल्ड कर दिया गया है. बैंक मैनेजर से जब सवाल किया की लगभग 100 अरब रुपए कहां से आए है तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए फोन बंद कर दिया है.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here